सड़क के अतिक्रमण से राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी

महागामा के बसुवा चौक, मोहनपुर, केंचुआ चौक मुख्य सड़क किनारे स्थित फुटपाथ का अतिक्रमण से राहगीरों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2025 6:43 PM

अतिक्रमण हटाने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं, फुटपाथ पर लगी है सैकड़ों दुकानें प्रतिनिधि, महागामा महागामा के बसुवा चौक, मोहनपुर, केंचुआ चौक मुख्य सड़क किनारे स्थित फुटपाथ का अतिक्रमण से राहगीरों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. सडक किनारे बने फुटपाथ पर रोजाना फल, अंडा और सब्जी विक्रेताओं द्वारा ठेला लगाने से आमलोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हादसे का भी डर बना रहता है. फुटपाथ पर दुकानों और ठेला के जमावड़े के कारण राहगीरों को सड़क से गुजरने पर मजबूर होना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल की छुट्टी के समय बसुवा चौक पर भीड़ बढ़ जाती है. बच्चे जब घर लौटते हैं, तो फुटपाथ पूरी तरह ठेलों और वाहनों से घिरा रहता है. वे सड़क से होकर गुजरते हैं. इस दौरान मुख्य सड़क पर छोटे-बड़े वाहनों की तेज आवाजाही बनी रहती है. इसके चलते बच्चे और बुजुर्ग जान जोखिम में डालकर सड़क से गुजरते हैं. स्थिति यह है कि ओटो-टोटो चालकों द्वारा भी वाहन फुटपाथ पर खड़ा कर दिया जाता है. फुटपाथ पूरी तरह जाम हो जाता है. मालूम हो कि कुछ महीने पहले नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था, उस दौरान फुटपाथ और गोचर जमीन को खाली कराया गया था. लेकिन कुछ ही दिनों में दुकानदारों ने दोबारा कब्जा जमा लिया है. लोगों का कहना है कि नगर पंचायत की ओर से मीट व सब्जी मंडी का टेंडर निकाला गया था, जिसके आधार पर फुटपाथी दुकानदारों से 20 से 100 रुपये तक लिया जाता है. इसी कारण अतिक्रमण पर कोई स्थायी रोक नहीं लग पा रही है, और नगर प्रशासन की उदासीनता से समस्या जस-की-तस बनी हुई है. फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण चारपहिया वाहनों को गुजरने में परेशानी होती है. खासकर शाम के समय जब भीड़ बढ़ जाती है, स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन से अतिक्रमण हटाने और फुटपाथ को राहगीरों के लिए मुक्त कराने की मांग की है. लोगों का कहना है कि जब तक नगर पंचायत सख्त कार्रवाई नहीं करेगी, तब तक बसुवा चौक पर दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहेंगी इसलिए नगर प्रशासक द्वारा बच्चों और राहगीरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बसुवा चौक को स्थायी रूप से अतिक्रमण मुक्त कराया जाए, ताकि लोग सुरक्षित और सहज रूप से आवागमन कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है