बीडीओ ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण

बच्चों की उपस्थिति, पौष्टिक आहार और साफ-सफाई पर दिया जोर

By SANJEET KUMAR | December 17, 2025 11:16 PM

पथरगामा बीडीओ एवं प्रभारी सीडीपीओ नितेश कुमार गौतम ने बुधवार को बालिका उच्च विद्यालय पथरगामा परिसर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को समय पर केंद्र खोलने और नामांकित बच्चों की संतोषजनक उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कम से कम 80 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य है. इसके अलावा बच्चों को पौष्टिक आहार प्रदान करने पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया. बीडीओ ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान कर रही है, ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने केंद्र के आसपास फैली गंदगी को देखकर अविलंब साफ-सफाई कराने का निर्देश भी दिया और कहा कि गंदगी बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है. इस मौके पर बीडीओ ने बच्चों को आवश्यक नैतिक शिक्षा भी दी और कहा कि सभी जगह ज्ञान की पूजा होती है. निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक अनिल यादव, सेविका, सहायिका और केंद्र के बच्चे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है