राज्य स्थापना दिवस पर पर्यटन स्थल के विकास पर चर्चा
तालाब को बेहतर बनाकर पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाने पर जोर
झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बसंतराय में ‘नो योर टूरिस्ट प्लेस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड कार्यालय के सभागार में आमजन और स्थानीय अधिकारियों की उपस्थिति में पर्यटन स्थलों को बेहतर बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख अंजर अहमद ने की. प्रखंड मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक बसंतराय तालाब पर चर्चा करते हुए क्षेत्रवासियों ने अपनी बातें रखीं. बीडीओ श्रीमान मरांडी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय पर्यटन स्थलों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना और झारखंड के प्राकृतिक सौंदर्य व पर्यटन स्थलों के महत्व को उजागर करना है. उन्होंने कहा कि बसंतराय तालाब में असीम संभावनाएं हैं, जो न केवल स्थानीय स्थलों की पहचान को सशक्त करती हैं बल्कि सतत और समावेशी पर्यटन विकास को भी बढ़ावा देती हैं. जिप सदस्य एहतेशाम उल हक ने कहा कि तालाब का सौंदर्यीकरण, लाइटिंग, चारो ओर सड़क निर्माण और बोटिंग जैसी सुविधाओं के बाद यहां पर्यटकों की भीड़ बढ़ेगी और बिहार सहित अन्य राज्यों से भी लोग घूमने आएंगे. कार्यक्रम में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राज कुमार दास, मुहम्मद सुल्तान, प्रमोद झा, मो कैय्युम सहित प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
