गोड्डा में टोल वसूली केंद्र विवाद बना चिंता का विषय, क्षेत्र से बाहर प्रवेश शुल्क बैरियर लगाने का हो रहा विरोध

नगर परिषद क्षेत्र से बाहर टोल केंद्र के कारण विवाद और मारपीट की घटनाएं आ रही सामने

By SANJEET KUMAR | December 1, 2025 11:16 PM

गोड्डा नगर परिषद ने शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों से प्रवेश शुल्क वसूलने के लिए चार स्थानों पर टोल वसूली केंद्र बनाये हैं. इनमें सबसे अधिक विवाद रामनगर के समीप बनाये गये वसूली केंद्र को लेकर देखा जा रहा है, जो नगर परिषद के क्षेत्राधिकार से बाहर है. ताजा विवाद गोड्डा-भागलपुर एनएच, गोड्डा रेलवे स्टेशन के पास बने बैरियर को लेकर हुआ, जहां हाइवा चालक और टोल कर्मी के बीच कहासुनी और विवाद के दौरान बैरियर पर तोड़फोड़ की घटना सामने आयी. घटना के बाद तनाव को देखते हुए टोल वसूली केंद्र को बंद कर दिया गया. विवाद के बाद दोनों पक्ष नगर थाना पहुंचे और एक-दूसरे पर केस दर्ज करने का आवेदन दिया. टोल वसूली केंद्र संचालक रमेश कुमार झा ने पकड़िया गांव के चार नामजद और अन्य लोगों को आरोपी बनाया है, जबकि वाहन चालक ने टोल कर्मियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि टोल वसूली को लेकर आये दिन विवाद होता रहता है, वहीं पुलिस इस मामले को पुराने विवाद का हवाला देते हुए टाल रही है.

नगर परिषद ने चार स्थानों पर बनाये टोल वसूली केंद्र

नगर प्रशासन ने शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों से शुल्क वसूलने के लिए चार केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें नगर परिषद क्षेत्र में बिजली कार्यालय के पास, केंद्रीय विद्यालय के समीप, रौतारा चौक पर, भागलपुर रोड, रामनगर के समीप (नगर परिषद क्षेत्र के बाहर) शामिल है. इन चारों में सबसे अधिक विवाद रामनगर के समीप वसूली केंद्र को लेकर है. लोग सवाल करते हैं कि नगर परिषद ने पंचायत क्षेत्र में क्यों टोल केंद्र बनाया, जबकि नगर परिषद को केवल अपने क्षेत्राधिकार में ही वसूली का अधिकार है.‘टोल वसूली केंद्र नगर परिषद के क्षेत्राधिकार में होना चाहिए. किन परिस्थितियों में इसे क्षेत्र से बाहर बनाया गया, इसकी जांच की जाएगी. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.’

-अरविंद प्रसाद अग्रवाल, कार्यपालक पदाधिकारी

व्यवसायिक वाहनों से प्रति ट्रिप शुल्क दर

ट्रक/ट्रेलर —————– 110 रू.ट्रक (छह चक्का) ————- 60 रू.बस (छह चक्का) ————— 40 रू.बस (चार चक्का) ————— 40 रू.जीप / कार / ट्रेकर ———– 20 रू.एंब्यू और अन्य वाहन ——— 20 रू.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है