महागामा में डोरा सूर्य आराधना पर्व धूमधाम से मनाया

महागामा प्रखंड में सूर्य आराधना का पर्व डोरा उत्साह के साथ मनाया गया। महिलाएं शिव मंदिर प्रांगण में फल, फूल और पारंपरिक पकवानों से भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना करके दूध एवं गंगाजल से अर्ध्य अर्पित किया। श्रद्धालुओं ने छह महीने तक किए जाने वाले व्रत की विधिपूर्वक शुरुआत की और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। डोरा पर्व अगहन महीने में शुरू होकर बैशाख में समाप्त होगा, जिसमें निरंतर छह महीने तक सूर्योदय पर सूर्य की निष्ठापूर्वक आराधना और कथा सुनाई जाएगी। यह पर्व वंश वृद्धि और निरोगी शरीर के लिए मनाया जाता है। शिव मंदिर परिसर में भारी महिलाओ की भीड़ रही और महाप्रसाद का वितरण हुआ।

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2025 8:15 PM

महागामा. महागामा प्रखंड क्षेत्र में सूर्य आराधना का पर्व डोरा नेम निष्ठा एवं उत्साह के साथ मनाया गया. इस दौरान महागामा के हटिया चौक स्थित शिव मंदिर प्रांगण में महिला श्रद्धालुओं ने एकजुट होकर सामूहिक रूप से फल, फूल और पारंपरिक पकवानों से पूजा-अर्चना की और भगवान सूर्य को दूध तथा गंगाजल से अर्ध्य अर्पित किया. श्रद्धालुओं ने छह महीने तक किए जाने वाले व्रत की शुरुआत विधिपूर्वक पूजा-अर्चना से की. इस दौरान उन्होंने अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. मौके पर अंबुज झा और छोटा पंडा नंदकिशोर झा ने बताया कि डोरा पर्व की शुरुआत अगहन महीने में हुई है और यह बैशाख महीने में संपन्न होगा. इस दौरान लगातार छह महीने तक प्रतिदिन भगवान सूर्य की नेम निष्ठा पूर्वक आराधना की जाएगी तथा कथा सुनी जाएगी. उन्होंने कहा कि डोरा पर्व वंश वृद्धि तथा निरोगी शरीर की कामना के लिए मनाया जाता है. पूजा-अर्चना कार्यक्रम को देखने के लिए शिव मंदिर परिसर में महिलाओं की भीड़ लगी रही. इस अवसर पर उपस्थित लोगों में महाप्रसाद का वितरण भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है