टोल टैक्स लेने को लेकर हाइवा चालक व कर्मी के बीच बढ़ा विवाद

दोनों पक्षों ने नगर थाने में दिया आवेदन, छानबीन शुरू

By SANJEET KUMAR | November 29, 2025 11:07 PM

गोड्डा. गोड्डा नगर परिषद क्षेत्र में प्रवेश को लेकर वाहन चालक और टोल कर्मी के बीच हुए विवाद का मामला गहराता जा रहा है. इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों ने शनिवार को नगर थाना पहुंच कर एक-दूसरे पर केस दर्ज करने का आवेदन नगर थाना प्रभारी को सौंपा है. दोनों पक्षों से मिले आवेदन के बाद पुलिस पड़ताल में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात नगर परिषद क्षेत्र में प्रवेश शुल्क वसूली को लेकर हाइवा मालिक सह चालक और टोल कर्मियों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था. विवाद के बीच कुछ लोगों ने टोल वसूली केंद्र क्षतिग्रस्त कर दिया था. घटना के बाद तनाव को देखते हुए टोल वसूली केंद्र को बंद कर दिया गया है. इस घटना को लेकर टोल वसूली केंद्र संचालक रमेश झा ने पकडिया गांव के चार नामजद समेत कई लोगों को आरोपी बनाया है. वहीं वाहन चालक ने टोल कर्मी पर केस दर्ज कराया है. लोगों का कहना है कि आये दिन टोल वसूली को लेकर विवाद होता रहता है. मारपीट की घटना पुराने विवाद को लेकर है. इधर, थाना प्रभारी दिनेश महली का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद केस दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है