धूमधाम से मनायी गयी महर्षि संतसेवी जी महाराज की जयंती
संतमत और भागवत भजन के महत्व पर हुए विचार-विमर्श
गोड्डा जिला मुख्यालय स्थित महर्षि मेंहीं ट्रस्ट में शनिवार को महर्षि संतसेवी जी महाराज की 106वीं पवन जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश मंडल ने सभी अनुयायियों का स्वागत करते हुए किया. उन्होंने कहा कि संतसेवी जी महाराज महर्षि मेंहीं के तपोनिष्ठ महान शिष्य थे, जिन्होंने 40 वर्षों तक तन, मन और धन से अपने गुरुदेव और संतमत की सेवा की. स्वामी अशोकानंद बाबा ने कहा कि गुरुदेव संतसेवी जी ज्ञान के क्षेत्र में अद्वितीय थे. उन्होंने गुरुदेव के प्रवचनों का संग्रह किया और दर्जनों पुस्तकों की रचना की. वहीं, स्वामी गोपाल बाबा ने कहा कि महर्षि संतसेवी मेरे मस्तिष्क हैं, ऐसा गुरुदेव कहा करते थे. उन्होंने यह भी कहा कि मानव जीवन की सफलता लोगों की संख्या में नहीं, बल्कि भागवत भजन की साधना में निहित है. इस अवसर पर ट्रस्ट के मंत्री रामजीवन मंडल, रामानंद गुप्त, अरविंद यादव, गणेश मंडल, शिवनारायण पंडित, गीता मिश्रा, अन्नपूर्णा परशुरामका, मंजू देवी, कुसुम देवी सहित अन्य अनुयायी उपस्थित रहे और उन्होंने संतसेवी जी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
