पेंशनधारी का बनाया गया मोबाइल एप के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र

राजमहल कोल परियोजना में लगा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र शिविर

By SANJEET KUMAR | November 21, 2025 10:58 PM

राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जानगर राजमहल हाउस में कोयला खान भविष्य निधि संगठन के बैनर तले सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र शिविर आयोजित किया गया. शिविर में लगभग 100 पेंशनधारियों का जीवन प्रमाण पत्र मोबाइल एप के माध्यम से तैयार किया गया, जिससे उन्हें बैंक का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कोयला खान भविष्य निधि, देवघर के सहायक आयुक्त शंकरानंद प्रसाद ने बताया कि नवंबर महीने में नियमित रूप से कैंप आयोजित किया जाता है, ताकि सेवानिवृत्त कर्मियों को पेंशन प्राप्त करने में कोई समस्या न हो. उन्होंने कहा कि मोबाइल एप से जीवन प्रमाण पत्र बन जाने पर यह स्वतः संबंधित बैंक तक पहुंच जाएगा. एपीएम मनोज इमानुएल टुडू ने कहा कि यह पहल कोयला क्षेत्र के पेंशनधारियों के लिए अत्यंत लाभकारी है. अस्वस्थ या वृद्ध कर्मी अपने जीवन प्रमाण पत्र घर बैठे मोबाइल के माध्यम से बना सकते हैं. मौके पर अरुण कुमार, विजय कुमार, यूनियन नेता राम जी साह, मिस्त्री मरांडी, उमाकांत पंडित सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. पेंशनधारियों को मोबाइल एप के माध्यम से प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया भी समझायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है