विश्व विकलांग दिवस पर दिव्यांगों ने किया धरना-प्रदर्शन और रैली

दिव्यांगों, विधवाओं और वृद्धों के पेंशन बढ़ाने और सामाजिक अधिकारों की मांग

By SANJEET KUMAR | December 3, 2025 10:59 PM

गोड्डा जिला दिव्यांग, विधवा एवं वृद्ध सहायता समिति के द्वारा विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर बुधवार को शहीद स्तंभ पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया. इसके पूर्व, दिव्यांगों ने शहर के मुख्य मार्गों पर रैली निकाली और अपनी मांगों को जोरदार तरीके से उठाया. धरना और रैली का नेतृत्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश भगत और सचिव राजेश साह ने किया. जिला अध्यक्ष जयप्रकाश भगत ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से सरकार का ध्यान दिव्यांगों की समस्याओं की ओर आकर्षित करना है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में सरकार दिव्यांगों, विधवाओं और वृद्धों को प्रतिमाह 1000 रुपये पेंशन देती है, जबकि मैया सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह दिया जाता है. दिव्यांगों की प्रमुख मांगों में पेंशन की राशि 1000 से बढ़ाकर 3000 रुपये करने, आवास की सुविधा प्रदान करने, समाज की मुख्य धारा से दिव्यांगों को जोड़ने, अंत्योदय कार्ड सहित सभी योजनाओं में समान भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर आवाज उठाया. जिला अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि दिव्यांग दया नहीं, बल्कि अपने अधिकार चाहते हैं. इस धरना-प्रदर्शन और रैली में अनारूल खातुन, महेश्वरनाथ सेन, श्रवण कुमार गुप्ता, नयन कुमार सिंह, सहीद अंसारी, जहाना खातुन सहित कई दिव्यांग उपस्थित थे और उन्होंने अपनी आवाज बुलंद की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है