पानी बेचने वालों ने की रजिस्ट्रेशन शुल्क मुक्त करने की मांग
नोटिस को लेकर संचालकों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शहीद स्तंभ पर प्रदर्शन किया.
शहीद स्तंभ पर प्रदर्शन कर संचालकों ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन प्रतिनिधि, गोड्डा नगर परिषद गोड्डा और नगर पंचायत महागामा क्षेत्र में आरओ वाटर मशीन लगाकर पानी बेचने वालों को रजिस्ट्रेशन कराने और शुल्क जमा करने संबंधी नोटिस जारी किया गया है. नोटिस को लेकर संचालकों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शहीद स्तंभ पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद संचालकों ने एसडीओ और नगर प्रशासक को ज्ञापन सौंपकर रजिस्ट्रेशन शुल्क माफ करने की मांग की. प्लांट संचालक आर्यन चंद्रवंशी, राकेश माल, अनिल कुमार गुप्ता, सूरज कुमार, अमरेन्द्र कुमार आदि का कहना है कि आरओ वाटर प्लांट चलाकर वे लोगों को 10 रुपये प्रति जार साफ पानी उपलब्ध करा रहे हैं. इन दिनों प्रशासन द्वारा नोटिस जारी कर सभी संचालकों को रजिस्ट्रेशन शुल्क और प्रतिवर्ष नवीनीकरण शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है. निर्धारित समय सीमा के भीतर नगर परिषद या नगर पंचायत से रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. रजिस्ट्रेशन शुल्क की बात करें तो यह सालाना कुल 25 हजार रुपये प्रति प्लांट निर्धारित है, जिसका संचालक विरोध कर रहे हैं. संचालकों का कहना है कि यदि शुल्क माफ नहीं किया गया तो उनका व्यवसाय प्रभावित हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
