बोआरीजोर में जन वितरण दुकानदारों को स्मार्ट पीडीएस पर प्रशिक्षण

डीलरों को नये एप की कार्यप्रणाली की दी गयी जानकारी

By SANJEET KUMAR | August 21, 2025 11:40 PM

बोआरीजोर प्रखंड के सभागार भवन में गुरुवार को जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के दुकानदारों के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने किया. प्रशिक्षण के दौरान बीडीओ ने बताया कि अब राशन वितरण स्मार्ट पीडीएस एप के माध्यम से किया जाना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि सभी राशन कार्डधारियों को स्मार्ट एप से ही राशन दिया जाएगा. साथ ही, डीलर मशीन में लॉगिन कर स्टॉक की जांच और वितरण की प्रक्रिया पूरी करेंगे. बीडीओ ने नए एप्लिकेशन की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी भी दी. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुमोद मेहरा ने बताया कि सभी डीलरों की ई-पॉस मशीनों में स्मार्ट पीडीएस एप इंस्टॉल कर दिया गया है. अब सभी डीलर इस नए एप का उपयोग कर पीएच और अंत्योदय कार्डधारियों को राशन वितरित करेंगे, जबकि ग्रीन कार्डधारियों और धोती-साड़ी योजना के लाभार्थियों को पहले की तरह ही वितरण किया जाएगा. इस अवसर पर जूनियर इंजीनियर रवि महतो, महेंद्र किस्कू, संतोष हेंब्रम, सोनालिका सोरेन सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी व डीलर मौजूद रहे. यह प्रशिक्षण डिजिटल तकनीक के उपयोग से वितरण व्यवस्था को पारदर्शी और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है