लोबंधा पंचायत की योजनाओं का डीडीसी ने लिया जायजा

लोबंधा पंचायत जाकर योजनाओं को बारी-बारी से खंगाला गया. डीडीसी ने मनरेगा सहित आवास योजना को देखकर समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2025 7:45 PM

प्रतिनिधि, गोड्डा डीडीसी दीपक कुमार दुबे ने सदर प्रखंड की लोबंधा पंचायत में योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ दयानंद जायसवाल समेत प्रखंडकर्मी थे. मालूम हो कि डीसी के द्वारा डीडीसी श्री दुबे को गोड्डा प्रखंड का वरीय पदाधिकारी बनाया गया है. इनके द्वारा लोबंधा पंचायत जाकर योजनाओं को बारी-बारी से खंगाला गया. डीडीसी ने मनरेगा सहित आवास योजना को देखकर समीक्षा की. संबंधित पंचायतकर्मी जिसमें पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को आवास निर्माण के साथ जियो टैग करने का निर्देश दिया. कहा कि इससे लाभुकों को समय पर आवास किश्त का भुगतान किया जा सकेगा. पंचायतकर्मियों को जियो टैग करने के मामले में दुरुस्त होने को कहा. इसके साथ ही डीडीसी ने पंचायत स्तर पर चल रहे सरकार की स्कीम की भी समीक्षा की. हाल के दिनों में आदिवासी बहुल पंचायत व गांवों में लगाये जा रहे शिविर की भी इनके द्वारा निरीक्षण किया गया. जरूरतमंदों को ऑन द स्पाट स्वीकृति-पत्र प्रदान किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है