अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश

डीडीसी ने पोड़ैयाहाट में पंचायतवार की विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

By SANJEET KUMAR | August 21, 2025 11:36 PM

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डीडीसी दीपक कुमार दुबे ने गुरुवार को पोड़ैयाहाट प्रखंड कार्यालय में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक की. बैठक में बीडीओ फूलेश्वर मुर्मू ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. बैठक के दौरान डीडीसी ने प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना, अबुआ आवास योजना तथा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना की पंचायतवार समीक्षा की. उन्होंने सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता व सहायक अभियंता को निर्देशित किया कि लंबित आवास योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में हर हाल में पूरा करें. साथ ही, पूर्व से अधूरे आवासों को या तो शीघ्र पूर्ण करें अथवा लाभुकों से राशि वसूली कर सर्टिफिकेट केस दर्ज करें. मनरेगा योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीडीसी ने कहा कि मानव दिवस सृजन पर विशेष ध्यान दिया जाये और महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाये. उन्होंने आम बागवानी योजना, खेल मैदान योजना तथा बिरसा हरित ग्राम योजना (सिंचाई कूप) की भी समीक्षा की और पुरानी लंबित योजनाओं का बकाया भुगतान कर कार्यों को बंद करने का निर्देश दिया. बैठक के बाद डीडीसी ने पोड़ैयाहाट में निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण किया और संवेदक को अधूरे कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये. इसके साथ ही पंचायत भटौंधा में आवास योजना और बागवानी योजना के स्थल का भी निरीक्षण कर अधिकारियों से कार्य प्रगति की जानकारी ली. इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार, तकनीकी कर्मी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. डीडीसी ने स्पष्ट किया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से पूरा करना अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है