डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को कराया अन्नप्राशन

पथरगामा. माल निस्तारा पंचायत सचिवालय में मुखिया निरंजन पंजियारा की मौजूदगी में शनिवार को आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वारा का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2025 8:22 PM

प्रतिनिधि, पथरगामा. माल निस्तारा पंचायत सचिवालय में मुखिया निरंजन पंजियारा की मौजूदगी में शनिवार को आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वारा का आयोजन किया गया. डीसी अंजली यादव ने शिविर का निरीक्षण किया. डीसी ने सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आमजनों को झारखंड राज्य सेवा गारंटी अधिनियम 2011 में सूचीबद्ध सेवाओं एवं तत्संबंधी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त करने की जानकारी दी. कहा कि शिविर में आवेदन प्राप्त करने के साथ-साथ निष्पादन भी किया जा रहा है. प्राथमिकता के आधार पर जाति, स्थानीय निवासी, आय, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ-साथ नया राशन कार्ड, दाखिल-खारिज मामलों का निष्पादन किया जा रहा है. साथ ही विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की स्वीकृति को लेकर आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं, ताकि ससमय आवेदनों का निष्पादन किया जा सके. डीसी की मौजूदगी में कई मामलों का ऑन द स्पॉट निराकरण भी किया गया. डीसी ने कहा कि शिविर का उद्देश्य है कि पात्र जरूरतमंदों को समुचित रूप से योजना का लाभ मिल सके. इस दौरान डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया. मौके पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मी, पंचायत प्रतिनिधि समेत ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है