आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों को निर्देश
राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर डीसी अंजली यादव ने की समीक्षा बैठक
समाहरणालय प्रकोष्ठ में डीसी अंजली यादव ने राज्य स्थापना दिवस और हेमंत सोरेन सरकार की योजना आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार के सफल आयोजन के संबंध में समीक्षा बैठक की. डीसी ने सभी विभागों को समयबद्ध और तत्परता से कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि स्थापना दिवस से पूर्व जिले में रंगोली, हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी कॉर्नर, सजावट एवं स्वच्छता अभियान जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. सभी प्रखंडों में प्रभात फेरी और दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. डीसी ने प्रमुख पर्यटन स्थलों का प्रचार सोशल मीडिया और जनसंपर्क माध्यम से करने पर जोर दिया. वॉल पेंटिंग, नशा मुक्ति अभियान, पेंटिंग, वाद-विवाद, क्विज और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. पंचायत स्तरीय कैंप के माध्यम से लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. बैठक में डीडीसी दीपक कुमार दुबे, डीएमएफटी टीम और बीडीओ उपस्थित थे.
सप्तम लघु सिंचाई एवं द्वितीय जल निकाय गणना की समीक्षा बैठक सम्पन्न
समाहरणालय में डीसी अंजली यादव की अध्यक्षता में सप्तम लघु सिंचाई गणना और द्वितीय जल निकाय गणना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रथम बृहद एवं मध्यम सिंचाई गणना से संबंधित विषयों पर भी चर्चा हुई. डीसी ने सर्वेक्षण के लिए डेटा संग्रह, मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन डेटा प्रविष्टि और पर्यवेक्षण की प्रक्रिया पर विशेष जोर दिया. बैठक में बताया गया कि यह गणना जिले के विभिन्न जल स्रोतों, ग्रामवार सिंचाई योजनाओं, जल निकायों और लिफ्ट सिंचाई परियोजनाओं का विस्तृत डेटा इकट्ठा करने के लिए की जा रही है. इससे केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय की योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने में मदद मिलेगी और सिंचाई क्षेत्र का समुचित प्रबंधन सुनिश्चित होगा.रेडक्रॉस सोसाइटी के बेहतर संचालन को लेकर सदस्यों को किया प्रेरित
समाहरणालय सभागार में डीसी की अध्यक्षता में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक का उद्देश्य सोसाइटी के बेहतर संचालन और सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर जोर देना था. डीसी ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी समाज के हित में महत्वपूर्ण कार्य करती है, इसलिए इसके संचालन को सुदृढ़ करने के लिए सभी सदस्यों को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए. बैठक में सोसाइटी के सदस्यों द्वारा सुझाव और परामर्श साझा किया गया. डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे एक ठोस एक्शन प्लान तैयार करें और उसे लागू कर सोसाइटी की कार्यप्रणाली को मजबूत बनायें. जिला अंतर्गत विभिन्न स्कूलों, गोड्डा कॉलेज और महिला महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को वॉलेंटियर के रूप में जोड़ने पर भी जोर दिया गया. सदस्यों को सदस्यता प्रदान कर और अंशदान जुटाकर रेडक्रॉस के कार्य को और प्रभावी बनाने का संदेश दिया गया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मासिक अंतराल पर ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किए जाएं. बैठक में डीडीसी दीपक कुमार दुबे, एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, सभापति मुकेश कुमार गाडिया, कोषाध्यक्ष कुमार निशिकांत तथा रेडक्रॉस सदस्य प्रकाश कुमार अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
