सरदार पटेल की जयंती पर गोड्डा में दौड़ी एकता की मशाल
डीसी अंजली यादव और एसपी मुकेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को किया रवाना
राष्ट्रीय एकता दिवस पर गोड्डा शहर में रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से डीसी अंजली यादव एवं एसपी मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से सरकंडा चौक से शहीद स्तंभ तक लगभग दो किलोमीटर की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दौड़ में पुलिस जवानों के साथ शहरवासी और स्कूली बच्चे भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए. 150वीं जयंती के अवसर पर शहीद स्तंभ परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. डीसी अंजली यादव ने कहा कि सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति और कुशल नेतृत्व ने देश को एक सूत्र में पिरोया. उन्होंने युवाओं से अपील किया कि वे उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान दें. उन्होंने बताया कि इस दौड़ का उद्देश्य समाज में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश देना है. एसपी मुकेश कुमार ने कहा कि रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम न केवल पुलिस की सामाजिक भूमिका को उजागर करता है बल्कि आमजनों को यह संदेश देता है कि पुलिस और जनता मिलकर ही एक भारत, श्रेष्ठ भारत का सपना साकार कर सकते हैं. उन्होंने पुलिस जवानों के समर्पण की भी सराहना की. कार्यक्रम जिला मुख्यालय, अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड व अंचल कार्यालय में भी आयोजित किया गया. सभी प्रतिभागियों ने देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने तथा आंतरिक सुरक्षा में योगदान देने का संकल्प लिया. मौके पर डीएफओ पवन बाघ, एसडीओ बैजनाथ उरांव, जिला खेल पदाधिकारी प्राण महतो, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली और पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
