गोड्डा में बढ़ती ठंड से आमजन परेशान, सरकारी कंबलों का वितरण अभी तक नहीं

दिन-रात के तापमान में जारी है उतार-चढ़ाव

By SANJEET KUMAR | November 27, 2025 11:00 PM

गोड्डा में दिनोंदिन गिरते तापमान और बढ़ती ठंड के कारण शाम होते ही आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होने लगा है. बीते एक सप्ताह से तेजी से तापमान में आयी गिरावट के कारण शाम के समय लोगों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. विशेष रूप से गरीब और मजदूर तबके के लोग इस ठंड से सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं. मालूम हो कि प्रशासनिक स्तर से प्रत्येक वर्ष गरीब और असहाय लोगों के बीच सरकारी कंबलों का निःशुल्क वितरण किया जाता था. लेकिन इस वर्ष अब तक न तो कंबलों का वितरण किया गया है और न ही किसी सार्वजनिक स्थान पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है. नतीजतन जिले के विभिन्न रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सार्वजनिक चौक-चौराहों पर सफर करने वाले यात्रियों और राहगीरों को ठंड से बचना मुश्किल हो रहा है. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग गोड्डा के अनुसार, सरकारी कंबलों की आपूर्ति के लिए निविदा प्रक्रिया अभी जारी है.

दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव

मौसम वैज्ञानिक रजनीश प्रसाद के अनुसार, गोड्डा शहर में रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गोड्डा बुधवार को झारखंड का सबसे गर्म जिला रहा. ठंड बढ़ने के बावजूद दिन के अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं, जबकि रात के तापमान में बढ़ोतरी की संभावना बनी हुई है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 17.2 डिग्री का भारी अंतर होने के कारण दिन में सामान्य गर्मी महसूस हुई, लेकिन सूरज ढलते ही ठंडी हवाएं चलने लगीं. मौसम विभाग के अनुसार हवा की गति 9 किमी/घंटा है और इसकी दिशा उत्तर-पश्चिम बनी हुई है. मौसम विशेषज्ञों ने लोगों को रात के समय बढ़ती ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है, क्योंकि आने वाले दिनों में पारा और नीचे जाने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है