जेएनवी विद्यालय के कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए ऑफलाइन आवेदन 20 जून से
छात्रों की जन्म तिथि 01 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच होनी चाहिए
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, ललमटिया में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 11वीं (विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय) में प्रवेश के लिए पात्र छात्र ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते है. इस संबंध में नवोदय विद्यालय की उप प्राचार्य हेना फक्र ने बताया कि कक्षा 11वीं में उपलब्ध होने वाली संभावित रिक्त सीटों के लिए ही प्रवेश दिया जाएगा. प्रवेश चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. आवेदन करने वाले छात्रों की जन्म तिथि 01 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच होनी चाहिए. यह अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों सहित सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों पर लागू है. सत्र 2024-25 से पहले दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार पात्र नहीं हैं, केवल वैसे छात्र जिन्होंने दसवीं बोर्ड (शैक्षणिक सत्र 2024-25) की परीक्षा प्रथम श्रेणी से सीबीएसई, आई.सी.एस.ई., जैक बोर्ड या अन्य सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उतीर्ण की हो, वहीं आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी को उस जिले के सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल (सीबीएसई या किसी अन्य राज्य शिक्षा बोर्ड/अन्य सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड से संबद्ध) में दसवीं कक्षा में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण होना चाहिए, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है. आवेदन 20 जून से किसी भी कार्य दिवस में नवोदय विद्यालय ललमटिया के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई तक निर्धारित है. यदि किसी विशेष श्रेणी में योग्य उम्मीदवार उपलब्ध नहीं हैं, तो रिक्त सीटों को एनवीएस मानदंडों के अनुसार भरा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
