कराम नृत्य में दलदली गोपालपुर बना विजेता, मिले पुरस्कार
राजमहल कोल परियोजना के पुनर्वास स्थल बड़ा सिमड़ा में आदिवासी ग्रामीणों ने कराम पर्व को धूमधाम से मनाया.
प्रतिनिधि, बोआरीजोर राजमहल कोल परियोजना के पुनर्वास स्थल बड़ा सिमड़ा में आदिवासी ग्रामीणों ने कराम पर्व को धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर आदिवासी समुदाय के लोगों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. कराम पर्व के उपलक्ष में कराम नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें दलदली गोपालपुर की टीम विजेता घोषित हुई. विजेता टीम को परियोजना के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक मनोज इमानुएल टुडू द्वारा 21 हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. उपविजेता टीम गजार टोला डुमरिया को कराम गुरु सुनीलाल हेंब्रम द्वारा 16 हजार रुपये, तीसरे स्थान पर रही टीम बाघमारा को वासु मरांडी द्वारा 11 हजार रुपये तथा चौथे स्थान पर रही पिपरा टीम को चंद्राय मरांडी द्वारा 5 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्मिक प्रबंधक ने कहा कि आदिवासी समुदाय के लिए यह पर्व अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस पर्व में आदिवासी ग्रामीण प्रकृति की पूजा करते हैं. इसके माध्यम से प्रकृति के महत्व का संदेश देते हैं. मौके पर प्रमोद हेंब्रम, महेंद्र हेंब्रम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
