राजमहल परियोजना टीम सेमीफाइनल में, चंदन बने मैन ऑफ द मैच

हेडक्वार्टर टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2025 8:10 PM

आसनसोल के मुगमा कोयला खनन क्षेत्र क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन प्रतिनिधि, बोआरीजोर इसीएल द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आसनसोल के मुगमा कोयला खनन क्षेत्र किया गया. इसमें ईसीएल क्षेत्र की 12 टीमें भाग ले रही हैं. राजमहल परियोजना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हेडक्वार्टर टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हेडक्वार्टर टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 78 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए राजमहल परियोजना की टीम ने 17 ओवर 4 गेंद में 79 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. परियोजना के खिलाड़ी चंदन पंडित को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 27 गेंदों में 24 रन बनाये और एक विकेट भी चटकाया. टीम के कप्तान विनीत कुमार वर्मा ने नाबाद 33 गेंदों पर 32 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. टीम मैनेजर संजीव कुमार ने बताया कि टीम टूर्नामेंट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. सेमीफाइनल में प्रवेश करने पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक एएन नायक तथा महाप्रबंधक (परिचालन) सतीश मुरारी ने टीम को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है