गोड्डा में चार करोड़ की लागत से बने पुल में महज चार वर्षों में आयी दरार

गोड्डा में चार करोड़ की लागत से बने पुल में महज चार वर्षों में आयी दरार

By Prabhat Khabar | March 23, 2024 12:18 AM

गोड्डा जिले के बसंतराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलाकित्ता व जमनीकोला गांव के बीच सुंदर नदी पर बना पुल नीचे की ओर धंस गया है. दरार के बाद पुल के ऊपर से आवागमन को लेकर दोनों ओर जेसीबी द्वारा सड़क को काटकर आवागमन पर रोक लगा दिया गया है. आवागमन पर रोक लगाने के बाद संवेदक द्वारा डायवर्सन बना दिया गया है. अभी फिलहाल जैसे-तैसे वाहन का परिचालन किया जा रहा है. मालूम हो कि तकरीबन चार वर्ष पहले ही इस पुल का निर्माण चार करोड़ की लागत से किया गया था. हालंकि पुल बनाने के दौरान पुल की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे थे. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार विरोध किया था. लेकिन मामले को जैसे-तैसे जाने दिया गया. पुल के स्पैन में दरार आयी, तो संवेदक के साथ-साथ विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठना लाजिमी है.

क्या है मामला

पुल के निर्माण में कार्य की अवधि खत्म होने के तीन साल बाद तक संवेदक द्वारा मनमानी तरीके से कार्य को पूरा किया गया था. जबकि पुल का निर्माण कार्य एक साल में ही किया जाना था. संवेदक द्वारा काफी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था. लेकिन विभाग भी मौन रहा और संवेदक जैसे-तैसे कार्य सम्पन्न करके अपना पल्ला झाड़ लिया. इस घटना के बाद संवेदक फिर से पुल मरम्मत कार्य में जुट गया है.‘पूरा स्पैन तोड़ कर बनाने का संवेदक को निर्देश दिया गया है. कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.

-राजीव कुमार, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल, गोड्डाB

Next Article

Exit mobile version