सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दंपति और बच्ची घायल
सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दंपति और बच्ची घायल
प्रतिनिधि, गोड्डा. सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के टेसो के समीप बालू से लदे वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति और उनका डेढ़ वर्षीय बच्ची घायल हो गए. घायल दंपति गौतम साह और प्रियंका कुमारी के साथ बच्चे के सिर पर गंभीर चोट आई है. सभी घायलों को .08 एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. दंपति को सिर में अधिक चोटें आई हैं, इसलिए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर करने की सलाह दी है. जानकारी के अनुसार, दंपति और बच्ची अपने घर धमनी बाजार से पथरगामा जा रहे थे, तभी टेसो के पास एक अज्ञात बालू से लदा ट्रैक्टर जोरदार टक्कर मारकर घटना स्थल से फरार हो गया. घटना को देख आसपास की महिलाओं ने बच्ची को उठाकर घायलों के साथ अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे. सुंदरपहाड़ी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है, लेकिन ट्रैक्टर चालक और वाहन का कोई पता अभी तक नहीं चल पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
