पथरगामा में प्रधानी जोत भूमि पर प्रशासनिक देखरेख में रबी फसल की बुआई

भूमि का उत्पादक उपयोग सुनिश्चित करने और कृषि उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया सहयोग

By SANJEET KUMAR | November 28, 2025 11:28 PM

अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा के आदेश एवं अंचल अधिकारी पथरगामा के पत्रांक 1204 के आलोक में मौजा महेशलिट्टी की प्रधानी जोत भूमि पर बुधवार को रबी फसल की बुआई प्रशासनिक देखरेख में पूरी की गयी. निर्धारित जमाबंदी नंबर-1 अंतर्गत दाग नंबर 227, 324, 557, 590, 217, 220, 274, 190, 219 एवं 628 की सभी खंडभूमियों पर जोताई और बुआई की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न करायी गयी. इस कार्य की मॉनिटरिंग के लिए प्रशासन द्वारा अधिकारियों की टीम भेजी गयी थी. इस दौरान प्रभारी अंचल निरीक्षक अजय कुमार हांसदा, राजस्व उप निरीक्षक घनश्याम प्रसाद चौहान, अवर निरीक्षक राम विनय सिंह सहित ग्राम स्तर पर निगरानी और समन्वय के लिए ग्राम प्रधान अध्यक्ष प्रमोद कुमार भगत, तुलसीकित्ता के ग्राम प्रधान विक्रम तिवारी, मिथिलेश रामदास, मो. सरफराज आलम, सचिंद्रदेव तिवारी, हेमकांत शाह और रमेश हेंब्रम भी उपस्थित रहे और बुआई कार्य में सहयोग प्रदान किया. प्रशासन ने बताया कि प्रधानी जोत भूमि पर रबी फसल बोने का उद्देश्य भूमि का उत्पादक उपयोग सुनिश्चित करना और सरकारी निर्देशों का सही क्रियान्वयन करना है. अधिकारियों ने पूरे कार्य का निरीक्षण करते हुए रिकॉर्ड अनुसार भूमि के समुचित उपयोग पर जोर दिया. प्रशासन का यह कदम क्षेत्र में कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए अहम माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है