एसडीपीओ ने फाइलों की त्रुटियों को सुधारने के दिये निर्देश

एसडीपीओ ने फाइलों की त्रुटियों को सुधारने के दिये निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2025 7:06 PM

प्रतिनिधि, पथरगामा. गोड्डा एसडीपीओ अशोक रविदास ने गुरुवार को पथरगामा थाना का निरीक्षण किया. एसडीपीओ ने लंबित कांडों की समीक्षा कर संबंधित पुलिस पदाधिकारी को निष्पादन करने का निर्देश दिया. वारंटी एवं कुर्की मामले का भी जल्द से जल्द निष्पादन करने के साथ-साथ फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी में तेजी लाने का निर्देश पथरगामा थाना प्रभारी को दिया. एसडीपीओ ने थाना के सभी दस्तावेज व फाइलों का अवलोकन कर पायी गयी त्रुटि में सुधार करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखते हुए विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने की बात कही, ताकि थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनी रहे. इस मौके पर थाना प्रभारी मनोहर कुमार, अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, रामविनय सिंह, रवि किस्कू, एएसआइ मनोज कुमार, अनिल कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है