नगर प्रशासन ने चलाया सिंगल यूज पॉलीथिन के खिलाफ अभियान
बसुवा चौक, कैचुआ चौक और मोहनपुर चौक स्थित कई दुकानों की जांच की गयी.
सिटी मैनेजर ने जब्त किया पांच किलो पॉलीथिन प्रतिनिधि, महागामा नगर प्रशासन की ओर से सिंगल यूज पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसके तहत शहर के विभिन्न चौकों पर सघन छापेमारी की गयी. अभियान के दौरान बसुवा चौक, कैचुआ चौक और मोहनपुर चौक स्थित कई दुकानों की जांच की गयी. जांच में टीम ने दुकानों से लगभग पांच किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त किया. इस दौरान सिंगल यूज पॉलीथिन में सामान बेचते पाये जाने पर कई दुकानदारों से कुल 2400 रुपये जुर्माना वसूला गया. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि प्रतिबंधित पॉलीथिन के उपयोग पर प्रशासन किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बर्दाश्त नहीं करेगा. सिटी मैनेजर रोहित कुमार ने बताया कि छापेमारी नगर प्रशासक अरविंद प्रसाद अग्रवाल के निर्देश पर की गयी. उनके नेतृत्व में गठित टीम ने न केवल छापेमारी की, बल्कि जगह-जगह जन-जागरुकता अभियान भी चलाया, ताकि दुकानदारों और उपभोक्ताओं को पॉलीथिन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा सके और उन्हें प्रतिबंधित सामग्री के उपयोग से बचने के लिए प्रेरित किया जा सके. उन्होंने बताया कि पॉलीथिन प्रदूषण से पर्यावरण को गंभीर खतरा है, इसलिए इसके उपयोग को सीमित करने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है. टीम ने विक्रेताओं को कपड़े, जूट और पेपर बैग जैसी वैकल्पिक सामग्री के उपयोग को बढ़ावा देने की सलाह दी. सिटी मैनेजर ने कहा कि यह अभियान केवल एक दिन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि शहर को पॉलीथिनमुक्त बनाने के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
