एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग को लेकर स्कूली बच्चों का कैंडल मार्च

बच्चों ने सूर्या हांसदा के लिए न्याय की लगायी गुहार

By SANJEET KUMAR | August 18, 2025 11:28 PM

ललमटिया के सिदो-कान्हू चौक से ललमटिया थाना मोड़ तक चांद भैरव राजा राज आवासीय विद्यालय के बच्चों ने हाथ में कैंडल लेकर मार्च किया. स्कूली बच्चों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि सूर्या हांसदा सभी बच्चों के अभिभावक के रूप में कार्य करते थे. उनके पुलिस एनकाउंटर की सीबीआई से जांच करायी जाये एवं दोषी व्यक्तियों को कानूनी सजा मिले. बच्चों ने कैंडल मार्च के दौरान भावुक होते हुए कहा कि हमारी पढ़ाई कैसे होगी, हम सभी गरीब एवं असहाय बच्चे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है