सूर्यदेव को अर्घ्य देकर श्रद्धालुओं ने किया पूजन

सम्पूर्ण प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा और आस्था के साथ संपन्न हुआ छठ महापर्व

By SANJEET KUMAR | October 28, 2025 11:27 PM

पथरगामा प्रखंड क्षेत्र में चार दिवसीय छठ महापर्व मंगलवार की सुबह उदयीमान सूर्यदेव को अर्घ्य देने के साथ सम्पन्न हो गया. इससे पूर्व, सोमवार की शाम क्षेत्र के विभिन्न नदी, तालाब और छठ घाटों पर श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को श्रद्धा और भक्ति के साथ अर्घ्य दिया. छठ महापर्व के अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख छठ घाटों पर श्रद्धालुओं ने नेम-निष्ठा के साथ भगवान भास्कर का विधिपूर्वक पूजन किया. इनमें लखनपहाड़ी खंता पोखर छठ घाट, लोगांय बड़का पोखर, कोल्हूवा पोखर, चकवा गेरुआ नदी, बारकोप के खिरनी पोखर, सुंदर नदी, सापिन नदी, बड़की पोखर, और बाबाजी पोखर आदि प्रमुख थे. सापिन नदी में गंगा आरती की गयी, जबकि अन्य छठ घाटों पर श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर, नारियल, सेव, नारंगी, केला, पानीफल, चिनिया बादाम, चना, कचनार, ठेकुआ और अन्य प्रकार के फलों से सजे सूप और गन्ना के साथ पूजा की. पूजन के बाद व्रतियों ने स्नान किया और सूर्यदेव के उदयकाल का इंतजार किया. जैसे ही सूर्यदेव के उदय होते ही, व्रतियों ने दूध और जल से अर्घ्य दिया. इस दौरान, सभी छठ घाटों पर छठी मईया के गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया. छठ घाटों पर महिलाओं ने सिंदूर पहनाने का पारंपरिक विधान भी पूरा किया. दीर्घायु के लिए व्रतियों ने संतानों के चेहरे को अपने आंचल से पोंछकर आशीर्वाद दिया. पूजा समिति की ओर से सभी छठ घाटों पर रोशनी और अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया था, जिससे श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हुई और महापर्व के सभी अनुष्ठान आराम से संपन्न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है