बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना, तेज धूप व गर्मी से मिली राहत

अगले तीन दिनों तक कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना

By Prabhat Khabar | May 8, 2024 11:40 PM

गोड्डा जिले में बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. मंगलवार की देर शाम तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने जिलेवासियों को तेज धूप व गर्मी से फिलहाल निजात दिला दी है. इससे लोगों ने राहत की सांस ली है. मालूम हो कि मंगलवार को देर शाम जिले में तेज हवा के साथ झमाझम वर्षा हुई. इसके बाद से मौसम सुहावना हो गया. बारिश होने के बाद लोगो को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग के रजनीश राजेश के अनुसार गोड्डा क्षेत्र में 10 मिमी तथा पथरगामा क्षेत्र में 24 मिमी वर्षा हुई है. बताया कि बारिश की संभावना अगले तीन दिन भी बनी हुई है. ऐसे में अभी कम से कम दो तीन दिनों तक तो कड़कड़ाती धूप की गुंजाइश काफी कम है. लोगों को 11 तक राहत मिलने की उम्मीद है. साथ ही तापमान में भी गिरावट रहेगी. हालांकि बीते तीन दिनों से जिले में 40 से 44 डिग्री सेल्सियस के तापमान से राहत मिली है. कुल मिलाकर सभी प्रखंडों में खुशनुमा मौसम का आनंद जिलेवासी उठा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version