बिजली चोरी रोकथाम के लिए छापेमारी में पकड़े गये पांच आरोपी
पथरगामा में पांच व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस ने की कार्रवाई
पथरगामा में विद्युत ऊर्जा चोरी की रोकथाम के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें कुल पांच लोगों को 440 वोल्ट के एलटी तार में टोका लगाकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया. इन आरोपियों के खिलाफ मामला पथरगामा थाना में दर्ज किया गया है. पथरगामा निवासी राजकिशोर साह, भागीरथ साह, लसोतिया निवासी करुणा देवी, संजय कुमार सिंह और गंधर्वपुर निवासी शंकर गंधर्व को छापेमारी दल द्वारा ऊर्जा चोरी करते हुए पकड़ा गया. इस संबंध में कनीय अभियंता कंचन टुडू ने पथरगामा थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पथरगामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कनीय अभियंता के आवेदन पर थाना में कांड संख्या 185/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है. इस घटना से स्पष्ट होता है कि बिजली विभाग द्वारा ऊर्जा चोरी पर सख्त नियंत्रण के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
