दीदी बाड़ी व अबुआ आवास योजना में लायें तेजी : बीडीओ

बीडीओ ने पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों की समीक्षा करते हुए उपस्थित सभी कर्मियों से बारी-बारी से संचालित योजनाओं की जानकारी ली.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2025 7:38 PM

प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटी प्रखंड सभागार कक्ष में बीडीओ विजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सहायक अभियंता तथा कनिष्ठ अभियंता उपस्थित थे. बीडीओ ने पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों की समीक्षा करते हुए उपस्थित सभी कर्मियों से बारी-बारी से संचालित योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने मनरेगा योजना से संबंधित कई आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता है. पशु शेड, आम बागवानी तथा दीदी बाड़ी योजना के कार्यों को निर्धारित प्रारूप के अनुसार जल्द पूरा किया जाये, ताकि लाभार्थियों को समय पर लाभ मिल सके. बीडीओ ने अबुआ आवास योजना को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि सरकार की गाइडलाइन व गोड्डा डीसी से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी पंचायतों में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाया जायेगा. इसके लिए आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन आगामी 18 नवंबर से किया जायेगा. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को तैयारी पूर्ण करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कार्यक्रम का आयोजन पंचायत भवन परिसर में किया जाये, ताकि पंचायत के अंतर्गत आनेवाले सभी ग्रामीणों को योजनाओं का पूर्ण लाभ मिल सके. मौके पर पंचायत के मुखिया, बीपीओ बेंजामिन हासदाक, दिलान कुमार हांसदा, सहायक अभियंता मरगूब अहमद, जेइ हेमंत टुडू, निरंजन कुमार, अनूप कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है