बसंतराय प्रखंड में शीतलहर के बीच गरीबों और असहायों में कंबल वितरित
प्रखंड प्रमुख अंज़र अहमद व बीडीओ श्रीमान मरांडी ने जरूरतमंदों को पहुंचायी राहत
बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए शनिवार देर शाम प्रखंड प्रमुख अंजर अहमद एवं बीडीओ श्रीमान मरांडी ने संयुक्त रूप से प्रखंड मुख्यालय तथा आसपास के क्षेत्रों में सैकड़ों गरीब, असहाय, विधवाओं और दिव्यांग लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस अवसर पर बीडीओ श्री मरांडी ने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों से जारी शीतलहर के कारण ठंड से प्रभावित जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से यह पहल की गयी है. उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं होती. कंबल पाकर गरीब और असहाय लोगों के चेहरे पर खुशी स्पष्ट रूप से झलक रही थी. लाभार्थियों ने इस मानवीय पहल के लिए झारखंड राज्य सरकार और प्रखंड प्रशासन का आभार व्यक्त किया. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की देखरेख में भी जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण एवं अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही बीडीओ ने प्रखंड वासियों से अपील किया कि ठंड के मौसम में सतर्क रहें, अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और स्वयं को ठंड से सुरक्षित रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
