हनवारा में श्रद्धापूर्वक मनायी गयी अटल जी की 101वीं जयंती

भाजपा कार्यकर्ताओं ने व्यक्तित्व व कृतित्व को किया नमन

By SANJEET KUMAR | December 25, 2025 10:59 PM

महागामा प्रखंड क्षेत्र के हनवारा में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता केशरी यादव के आवास पर भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती श्रद्धा, सम्मान और गरिमामय वातावरण में मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत अटल जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गयी. इस अवसर पर उपस्थित भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्हें एक महान राष्ट्रनायक बताया. वक्ताओं ने कहा कि अटल जी ने अपने प्रधानमंत्रित्व काल में देश को विकास, सुशासन और राष्ट्रीय एकता की नयी दिशा दी. पोखरण परमाणु परीक्षण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना जैसे ऐतिहासिक कार्य उनके दूरदर्शी नेतृत्व के प्रतीक हैं.

अटल जी का जीवन राष्ट्रभक्ति और सादगी का प्रतीक

भाजपा के जिला महामंत्री एवं किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन सादगी, सहिष्णुता और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक था. वे केवल एक कुशल राजनेता ही नहीं, बल्कि एक संवेदनशील कवि, ओजस्वी वक्ता और जननेता भी थे, जिनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं. कार्यक्रम में मुकेश सिंह, नरोत्तम ठाकुर, प्रमोद पंडित, संजय भगत, मनोहर सिंह सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी ने अटल जी के आदर्शों को आत्मसात करने और उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय एवं वंदे मातरम् के नारों के साथ किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है