भाजपा ने बाबा साहेब को दिया सम्मान, उनसे जुड़े जगहों को पंचतीर्थ के रूप में किया विकसित : प्रदेश उपाध्यक्ष

भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष आलोक पासवान ने अध्यक्षता की. इस दौरान अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज राज उपस्थिति थे. आलोक पासवान ने भीमराव के मूल मंत्र को रखते हुए कहा कि वो हमेशा लोगों को शिक्षित ,संगठित रहने व संघर्ष करने को कहते थे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2025 9:43 PM

राष्ट्रीय पखवारा के तहत भाजपाइयों ने मनाया आंबेडकर जयंती पखवारा संवाददाता, गोड्डाजिला भाजपा कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय पखवारा के तहत शुक्रवार को जिला कार्यालय गोड्डा में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान सह आंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया. भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष आलोक पासवान ने अध्यक्षता की. इस दौरान अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज राज उपस्थिति थे. आलोक पासवान ने भीमराव के मूल मंत्र को रखते हुए कहा कि वो हमेशा लोगों को शिक्षित ,संगठित रहने व संघर्ष करने को कहते थे. श्री पासवान ने उनकी बातें विस्तार से रखा. मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज राज ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब को अपमानित करने का काम किया है. भाजपा ने बाबा साहब को सम्मानित करते हुए उन्हें भारत रत्न दिया, उनसे जुड़े पांच जगहों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित कर उन्हें सम्मानित करने का काम किया. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्रनाथ सिंह , लक्ष्मी चक्रवर्ती, राजेश टेकरीवाल, मुरारी चौबे, सुशील टुडू ने बाबासाहेब के जीवनी पर विस्तार से चर्चा की. संचालन राजेश कुमार टेकरीवाल व समापन लक्ष्मी चक्रवर्ती ने किया. इस दौरान संजीव टेकरीवाल, बबलू सिंह, सूरज सिंह, श्याम दास, रोहित कुमार दास, बम भोली पांडे, मिथिलेश झा, सोनू झा, राजीव भगत, जीछू रविदास, सरला देवी, छेदी राउत, राजेश भगत, शिवराम जायसवाल, पप्पू शर्मा, आशीष यादव, सोनू झा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है