अनुपस्थित कर्मियों को शो कॉज, पंचायत सचिवों को सख्त निर्देश

मनरेगा और आवास योजनाओं की प्रगति पर बीडीओ ने ली समीक्षा बैठक

By SANJEET KUMAR | October 31, 2025 11:22 PM

शुक्रवार को बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय सभागार में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने बैठक की शुरुआत पिछले समीक्षात्मक कार्यों की जानकारी से की और पदाधिकारियों से योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली. उन्होंने मनरेगा से जुड़ी सभी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये. सिंचाई कूप निर्माण कार्य को एक सप्ताह के भीतर पूरा करने को कहा गया. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों का सर्वे जल्द पूरा करने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अबुआ आवास योजना में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित पंचायत सचिव पर कार्रवाई की जाएगी. बैठक में अनुपस्थित कई कर्मियों को शो कॉज नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया. बीडीओ ने दीदी बाड़ी और आम बागवानी योजना को भी प्राथमिकता देने की बात कही तथा आवश्यक सामग्री की मांग शीघ्र भेजने को कहा. उन्होंने पशु शेड निर्माण की प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिया कि सभी योजनाओं के स्थल पर योजना बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाया जाये. सभी पंचायत सचिवों और रोजगार सेवकों को पंचायत भवनों को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित रखने के निर्देश दिये गये. उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं की जियो टैगिंग कर पोर्टल पर अपलोड करना और लाभुकों के आधार विवरण में सुधार समय पर पूरा किया जाये. बैठक में बीपीओ संजीव कुमार, जीपीएस राजीव कुमार, सहायक अभियंता इरफान अंसारी, जेई अभिषेक कुमार, अनिल कुमार, सौरव यादव सहित कई पंचायत सेवक और रोजगार सेवक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है