शिक्षा विभाग की उपलब्धियों पर बीडीओ ने की चर्चा

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अली उमर खान ने उपस्थित प्रधानाध्यापकों से कार्य योजना के अनुरूप सभी रिपोर्ट की अद्यतन जानकारी प्राप्त की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2025 7:05 PM

हनवारा. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सोने राम हांसदा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की विशेष बैठक हुई. बैठक में परसा, नया नगर एवं सरभंगा संकुल अंतर्गत सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की समीक्षा की गयी. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अली उमर खान ने उपस्थित प्रधानाध्यापकों से कार्य योजना के अनुरूप सभी रिपोर्ट की अद्यतन जानकारी प्राप्त की. उन्होंने नामांकन के अनुसार बच्चों की उपस्थिति एवं ठहराव पर विशेष बल दिया. साथ ही जे-गुरुजी एप के माध्यम से स्प्लिट सिलेबस पर विस्तार से चर्चा की. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि समय-समय पर प्राप्त होने वाले कार्यों को त्वरित गति से संपादित करें. सभी प्रतिवेदन को सूक्ष्मता से, त्रुटि रहित तरीके से तैयार कर प्रस्तुत करने की सलाह दी. डहर एप के माध्यम से शिशु गणना को शीघ्र पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया. आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों में छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने आश्वस्त किया कि प्राथमिकता के आधार पर जर्जर भवनों की मरम्मत, विद्यालय की चहारदीवारी और अतिरिक्त वर्ग कक्षों का निर्माण कार्य जल्द ही करवाने का प्रयास किया जायेगा. इस अवसर पर सीआरपी/बीआरपी महासंघ के पूर्व जिला महासचिव मो सुलैमान जहांगीर आजाद ने अल्पसंख्यक अनुदान प्राप्त मदरसों की मूलभूत समस्याओं की ओर भी ध्यान आकर्षित किया. समीक्षा बैठक में बीआरपी मो शमीम इकबाल, कनिष्ठ अभियंता योगेश रंजन, अब्दुल रशीद, राकेश कुमार ठाकुर सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है