प्रखंड क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण माहौल में मना बकरीद पर्व

प्रखंड क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण माहौल में मना बकरीद पर्व

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2025 7:43 PM

प्रतिनिधि, पथरगामा. प्रखंड क्षेत्र में बकरीद का पर्व शनिवार को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया. मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मस्जिदों और ईदगाहों में बकरीद की नमाज अदा की. नमाज अदा करने के बाद समुदाय के लोग एक-दूसरे को बकरीद की बधाई देते रहे. बकरीद पर्व को लेकर रानीपुर ईदगाह, जामा मस्जिद सोनारचक, चौरा मस्जिद, पड़वा मस्जिद, नूरी मस्जिद बेलसर, रूपुचक मस्जिद, पथरकानी मस्जिद, सियारडीह मस्जिद, बलिया मस्जिद, मांछीटांड़ मस्जिद, काला डुमरिया मस्जिद, मोमिन टोला खरियानी आदि मस्जिदों और ईदगाहों में हाजी और मौलवी के द्वारा बकरीद की नमाज अदा कराई गई. नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कुर्बानी का विधान पूरा किया. पर्व पर बच्चे भी एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई देते नजर आए. इस अवसर पर समुदाय ने नए वस्त्र धारण किए थे. रानीपुर पंचायत की मुखिया जयरानी देवी तथा समाजसेवी मनोज मेहरा ने समुदाय को बकरीद की बधाई दी. पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी क्षेत्र के मस्जिदों और ईदगाहों पर नजर बनाए हुए थे. पथरगामा बीडीओ नितेश कुमार गौतम तथा थाना प्रभारी मनोहर कुमार दलबल के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे. इस दौरान पदाधिकारियों ने विभिन्न गांवों में पहुंचकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. बता दें कि रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति के लगभग 70 दिनों बाद बकरीद पर्व मनाया जाता है. इस्लामिक मान्यता के अनुसार हजरत इब्राहिम अपने पुत्र हजरत इस्माइल को इसी दिन खुदा के हुक्म पर कुर्बान करने जा रहे थे, लेकिन अल्लाह ने उनके पुत्र को जीवनदान दे दिया, जिसकी याद में यह पर्व मनाया जाता है.

शांतिपूर्ण संपन्न हुआ बकरीद

त्याग, बलिदान और भाईचारे का प्रतीक माना जाने वाला मुस्लिम समुदाय का दूसरा बड़ा और प्रमुख पवित्र त्योहार ईद-उल-अजहा (बकरीद पर्व) बसंतराय प्रखंड क्षेत्र में सादगी और सौहार्दपूर्ण रूप से शनिवार को मनाया गया. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को हर्षोल्लास के साथ गले लगाकर बकरीद त्योहार की बधाई और शुभकामनाएं दीं. तेज धूप के बावजूद नमाजियों ने खुशनुमा माहौल में ईदगाहों में नमाज अदा की. प्रखंड मुख्यालय स्थित ईदगाह गदाल बाग, धपरा ईदगाह, मेदनीचक ईदगाह, कुमहराकोल ईदगाह, केवां ईदगाह, कोरियाना मस्जिद, रहा ईदगाह, रुपनी ईदगाह, जहाजकिट्टा ईदगाह, भट्ठा के ईदगाहों में भाईचारे के इस त्योहार पर खासा चहल-पहल देखने को मिली. विशेषकर प्रखंड मुख्यालय स्थित गदाल बाग ईदगाह में लगभग 20 हजार नमाजियों ने एक साथ नमाज अदा की. इमाम ईदगाह गदाल बाग मौलाना मुबारक हुसैन कासमी ने बकरीद की नमाज पढ़ाई तथा देश में अमन-चैन बनाए रखने के लिए खुदा से सभी अकीदतमंदों ने दुआ मांगी. बकरीद पर्व में विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बल तैनात रहे. थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव ने अपने गश्ती दल के साथ क्षेत्र के सभी गांवों का जायजा लिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी ने भी विधि व्यवस्था का निरीक्षण किया. मौके पर ईदगाह कमिटी के सचिव अलहाज शब्बीर अहमद सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

शांतिपूर्वक संपन्न हुआ बकरीद पर्व

प्रखंड के ललमटिया, बोआरीजोर, श्रीपुर, केंदुआ, कुशबिल्ला, गोरखपुर आदि गांवों में मुस्लिम भाइयों का बकरीद पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. ललमटिया ईदगाह में इमाम मोइनुल हक फैजी ने बकरीद की नमाज पढ़ाई. उन्होंने कहा कि यह पर्व अमन, चैन, शांति और सहयोग का संदेश देता है. यह हमें गलत चीज की कुर्बानी से रोकता है और परोपकार की भावना जगाता है. इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे को गले लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दीं. पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए क्षेत्र के पुलिस बल लगातार गश्ती कर रहे थे.

उत्साह के साथ मनायी बकरीद

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र में बकरीद पर्व को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में उत्साह का माहौल था. सुबह ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद लोग एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी और आपसी भेदभाव भूलकर भाईचारे का संदेश देते हुए साथ चलने का फर्ज निभाया. क्षेत्र के भगैया, बिशनपुर, माल मंडरो, रहर बड़िया, हरीनकोल, कुर्मा, इटवा, इंदरचक, महूआरा, रूजी, बस्ता आदि गांवों के ईदगाहों में शांति पूर्ण माहौल में नमाज अदा की गई. थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पर्व के दौरान सभी स्थानों पर पुलिस बल और चौकीदार तैनात थे. इसके अलावा क्षेत्र के चौक-चौराहों पर विशेष सुरक्षा बल लगाए गए थे ताकि माहौल शांतिपूर्ण बना रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है