गोड्डा जिला खो-खो संघ के सचिव पद को लेकर मचा घमासान
आर्यन चंद्रवंशी ने भ्रामक प्रचार पर जतायी नाराजगी, कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी
गोड्डा जिला खो-खो संघ के सचिव पद को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. वर्तमान सचिव आर्यन चंद्रवंशी ने कहा है कि हाल ही में जिला प्रशासन द्वारा करायी गयी चयन प्रतिभा प्रतियोगिता के दौरान एक कथित व्यक्ति का नाम खो-खो सचिव के रूप में प्रस्तुत किया गया, जो कि पूरी तरह से भ्रामक और तथ्यहीन है. उन्होंने बताया कि वे वर्षों से गांधी मैदान में खो-खो खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास कराते आ रहे हैं. ऐसे में किसी और व्यक्ति को सचिव के रूप में प्रस्तुत करना अनुचित है. आर्यन चंद्रवंशी ने यह भी स्पष्ट किया कि झारखंड स्टेट खो-खो संगठन द्वारा उन्हें सचिव नियुक्त किये जाने का प्रमाणपत्र उनके पास उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग व्यक्तिगत स्वार्थवश इस तरह की अफवाहें फैला रहे हैं और यदि ऐसा दोबारा किया गया तो संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. विशेष रूप से अमिताभ नामक व्यक्ति को उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वह अनावश्यक भ्रम फैलाने से बाज आये. आर्यन ने अपील की कि खेल जगत की गरिमा बनाये रखने के लिए सभी को सत्य के साथ खड़ा होना चाहिए और खिलाड़ियों के हित में कार्य करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
