सांसद खेल महोत्सव में महागामा के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
आराध्या सिंह और पीहू झा ने जीते पदक, महागामा का नाम किया रौशन
देवघर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में महागामा के होनहार खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम पूरे जिले में रोशन किया. प्रतियोगिता में अंडर-14 वर्ग की आराध्या सिंह ने ट्रैक पर जबरदस्त दमखम दिखाते हुए 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल और 100 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. आराध्या की इस दोहरी सफलता ने महागामा और आसपास के क्षेत्रों को गौरवान्वित किया. खेल प्रेमियों ने इसे महागामा के खेल इतिहास की बड़ी उपलब्धि बताया. अंडर-14 गर्ल्स वर्ग में ही पीहू झा ने 600 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीतकर क्षेत्र का परचम लहराया. पीहू की यह उपलब्धि आने वाली बालिकाओं के लिए प्रेरणा बन गयी और यह संदेश देती है कि मेहनत और लगन से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है. मेन्स सीनियर वर्ग में अंकित राज ने 200 मीटर दौड़ में चौथा स्थान प्राप्त किया और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. खिलाड़ियों की इस सफलता पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, खेल प्रशिक्षकों, अभिभावकों और खेल प्रेमियों ने खुशी जतायी और उन्हें बधाइयां दीं. सभी ने कहा कि यदि खिलाड़ियों को सही मार्गदर्शन, संसाधन और मंच मिलता रहा, तो महागामा के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना लोहा मनवाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
