प्रांतीय संतमत सत्संग का वार्षिक अधिवेशन 12 से, तैयारी शुरू

प्रखंड के शक्तिपीठ चिहारो पहाड़ परिसर में आगामी 12 व 13 नवंबर को दो दिवसीय झारखंड प्रांतीय राष्ट्रीय संतमत सत्संग का 25वां वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2025 6:35 PM

प्रतिनिधि, पथरगामा प्रखंड के शक्तिपीठ चिहारो पहाड़ परिसर में आगामी 12 व 13 नवंबर को दो दिवसीय झारखंड प्रांतीय राष्ट्रीय संतमत सत्संग का 25वां वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम स्थल पर मंच, पंडाल, पेयजल, भोजनालय, साधु-संत निवास आदि आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं. आयोजन समिति के नंदलाल भगत, आरती देवी और शेखर सुमन ने जानकारी दी कि संतमत सत्संग में 20वीं सदी के महान संत सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस महाराज जी के शिष्य एवं अखिल राष्ट्रीय संतमत सत्संग के आचार्य महर्षि योगानंद परमहंस, स्वामी अनिलानंद समेत कई साधु-संतों का पदार्पण होने जा रहा है.अधिवेशन में श्रद्धालु आध्यात्मिक ऊर्जा तथा संतमत के संदेशों को आत्मसात करेंगे. प्रातः 6:00 बजे व अपराह्न 2:00 बजे से भजन, स्तुति-विनती, सद्ग्रंथ पाठ और प्रवचन का आयोजन होगा. अधिवेशन को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कार्य किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है