पुलिस कार्रवाई से नाराज आदिवासी ग्रामीणों ने तीन घंटे तक रोका यातायात
महागामा जिले के दुर्गापुर में उत्पाद विभाग की पुलिस पर देशी महुवा शराब की छापेमारी के दौरान घरों में जबरन घुसकर तोड़फोड़ करने का आरोप लगा। आक्रोशित आदिवासी ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने घरों के ताले तोड़कर छापेमारी की और कई जरूरी दस्तावेज बिखेर दिए। महिलाओं ने इस कार्रवाई को अवैध करार देते हुए न्याय की मांग की। महागामा थाना प्रभारी मनोज पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर समझाइश दी और जांच का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराने पर सहमति जताई और जाम हटा लिया।
उत्पाद पुलिस पर घर में घुसकर तोड़फोड़ का आरोप, किया विरोध-प्रदर्शन प्रतिनिधि, महागामा. उत्पाद विभाग की पुलिस पर देशी महुवा शराब की छापेमारी के दौरान घर में घुसकर तोड़-फोड़ का आरोप लगाते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने महागामा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित आदिवासी ग्रामीणों ने सड़क के बीचों-बीच लकड़ी रखकर सड़क को तीन घंटे तक जाम कर दिया, जिसके कारण सड़क पर आवागमन ठप हो गया और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बीते मंगलवार की शाम करीब 4 बजे पुलिस के यूनिफॉर्म पहने हुए कुछ लोग स्वयं को उत्पाद विभाग की पुलिस बताते हुए गांव के कुछ घरों में जबरन घुस कर शराब ढूंढने लगे. छापेमारी के दौरान घर में कुछ लोग मौजूद थे, जबकि कुछ खेत-खलिहान में काम कर रहे थे. उन घरों में भी जबरन घुसकर दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर शराब की तलाश की गयी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि छापेमारी के दौरान घर में रखा सारा सामान, जैसे बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैसा समेत महत्वपूर्ण कागजात तितर-बितर कर दिए गए. जाम कर रहे आक्रोशित आदिवासी महिलाओं ने बताया कि इस प्रकार घर में जबरन घुसकर छापेमारी करना पूरी तरह गलत है, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी. जाम की सूचना मिलते ही महागामा थाना प्रभारी मनोज पाल पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बूझाकर जाम हटा लिया. थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को मामले की लिखित शिकायत थाना में देने को कहा और जांच करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
