बसंतराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सिविल सर्जन ने किया औचक निरीक्षण

सफाई, चिकित्सकीय सुविधाओं और निर्माणाधीन भवन का जायजा, गुणवत्ता पर दिया विशेष निर्देश

By SANJEET KUMAR | December 18, 2025 11:23 PM

गोड्डा जिले के बसंतराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ. सुभाष शर्मा ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ओपीडी, लेबर रूम, जांच केंद्र, स्टोर रूम और उपचार कक्ष का बारीकी से जायजा लिया. उन्होंने अस्पताल की सफाई, चिकित्सकीय सुविधाओं और उपचार व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया. डॉ. शर्मा ने उपस्थित एएनएम कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाने पर जोर दिया. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि पड़े हुए एक्सपायर दवाई को तुरंत हटाया जाये. इस मौके पर जिला प्रत्यक्षण पदाधिकारी डॉ. परमानंद दर्वे भी उपस्थित थे. सिविल सर्जन ने निर्माणाधीन नये भवन का निरीक्षण किया और निर्माण एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिये कि भवन निर्माण में किसी भी कीमत पर घटिया सामग्री का उपयोग न हो और गुणवत्ता में कोई समझौता न किया जाये. डॉ. शर्मा ने कहा कि जिले में चिकित्सकों की कमी एक बड़ी चुनौती है, जिसके कारण नियमित चिकित्सक उपलब्ध नहीं रह पाते. उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार से उपलब्धता मिलते ही इस दिशा में पहल की जाएगी. सिविल सर्जन ने बताया कि यह उनका बसंतराय स्वास्थ्य केंद्र का पहला निरीक्षण था. उन्होंने कहा कि जो भी कमियां पायी गयी हैं, उनके सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाये जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है