जरूरतमंदों के बीच बालेश्वर मानव सेवा संस्थान ने वितरित किये कंबल
ठंड और शीतलहर के बीच समाजसेवी संस्था ने दिखायी मानवता की मिसाल
क्षेत्र में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए बालेश्वर मानव सेवा संस्थान द्वारा महागामा बाजार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान समाजसेवी एवं स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक राजेश कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में 50 कंबल वितरित किये गये. राजेश उपाध्याय ने कहा कि सामाजिक कार्यों में योगदान करना समाज के सक्षम लोगों की जिम्मेदारी है. उन्होंने बताया कि संस्थान समाज और सरकारों के प्रति समर्पित है और हमेशा जरूरतमंदों की सहायता करता रहेगा. स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक अजय चौबे ने कहा कि किसी भी संगठन की सार्थकता तभी है जब वह समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के दुखों को समझकर उन्हें राहत दे. सेवा केवल कार्य नहीं, बल्कि संस्कार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सेवा ही वह माध्यम है जिससे हम एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं. संस्थान के संस्थापक एवं स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत पूर्णकालिक हिमांशु शेखर ने संस्थान के विजन को साझा करते हुए कहा कि उनका मूल मंत्र नर सेवा, नारायण सेवा है. उन्होंने संकल्प दोहराया कि भविष्य में भी संस्थान सामाजिक उत्थान के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा ताकि कोई भी व्यक्ति उपेक्षित महसूस न करे. कंबल वितरण के दौरान खंड संयोजक अनीश केसरी, जिला शारीरिक प्रमुख शुभेंदु शेखर, खंड कार्यवाह ऋतिक जायसवाल, राजाराम राउत, रवि कुमार मोदी, मोनू दुबे सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
