पौधरोपण के साथ इनका संरक्षण भी जरूरी: एसडीओ
पौधरोपण के साथ इनका संरक्षण भी जरूरी: एसडीओ
प्रतिनिधि, महागामा. महागामा अनुमंडल कार्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान एसडीओ आलोक वरण केसरी,सीओ डॉ खगेन महतो और सीडीपीओ रेखा कुमारी ने परिसर में आंवला, अमरूद और अन्य प्रकार के पेड़ लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया. एसडीओ आलोक वरण केसरी ने कहा कि वृक्षारोपण से न केवल पर्यावरण को शुद्ध किया जा सकता है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने में भी मदद करता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल करें. सीडीपीओ रेखा कुमारी ने उपस्थित लोगों को पौधों की देखभाल और उनके महत्व के बारे में जानकारी दी गई. बताया गया कि वृक्षारोपण से न केवल अनुमंडल कार्यालय परिसर की सुंदरता में वृद्धि होगी, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी का भी प्रतीक बनेगा.इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका कनकलता सिंह, बिरेंद्र कुमार के अलावा अनुमंडल कार्यालय कर्मी मौजूद थे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
