धूमधाम से मनायी गयी प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती

अधिवक्ता संघ ने किया माल्यार्पण, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

By SANJEET KUMAR | December 3, 2025 10:51 PM

स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति एवं देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती गोड्डा में अधिवक्ता संघ द्वारा धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह कचहरी परिसर में डॉ. राजेन्द्र बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई. इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार ने अपने सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ और संघ अध्यक्ष सुशील कुमार झा की उपस्थिति में उन्हें नमन किया. संध्या 6:30 बजे मीट टू गेदर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में पीडीजे रमेश कुमार, फैमिली जज एके पांडेय, जिला जज प्रथम पवन कुमार, सीजेएम शशि भूषण शर्मा, संघ अध्यक्ष सुशील कुमार झा और महासचिव योगेश चंद्र झा उपस्थित थे. महासचिव योगेश चंद्र झा ने कहा कि लगभग तीन दशकों से गोड्डा जिला अधिवक्ता संघ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप में मना रहा है.

पांच अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानित

परंपरा के अनुसार पांच अधिवक्ताओं को उनके सेवा के सम्मान में सम्मानित किया गया. इस वर्ष सम्मानित हुए अधिवक्ताओं में बादल प्रसाद चौधरी, पंकज कुमार सिंह, आशुतोष तिवारी, अनंत कुमार झा और दिनेश प्रसाद साह शामिल रहें. अनंत कुमार झा और दिनेश प्रसाद साह व्यक्तिगत कारणों से उपस्थित नहीं हो सके, उन्हें यह सम्मान बाद में दिया जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने गीत, गजल और प्रहसन प्रस्तुत किये, जिसे उपस्थित लोगों ने बड़े आनंद के साथ देखा. कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता नुतन तिवारी ने किया. मौके पर गोड्डा न्याय मंडल के न्यायिक पदाधिकारी सहित सभी अधिवक्तागण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है