गोड्डा में आशुतोष सिंह की स्मृति में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा
अधिवक्ताओं और समाजसेवियों ने साझा की यादें, दो मिनट का मौन रखकर की प्रार्थना
गोड्डा कचहरी स्थित सभागार में अधिवक्ताओं की ओर से स्व. योगिनी मंदिर के प्रधान पुजारी एवं पथरगामा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य आशुतोष सिंह उर्फ आशु बाबा की स्मृति में भव्य स्मृति सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. सभा की अध्यक्षता सर्वजीत झा ने की, जबकि संचालन सुधेंदु शेखर झा ने किया. सभा के दौरान स्व. आशुतोष बाबा की स्मृतियों को साझा किया गया और उनके योगदान तथा गोड्डा के लिए उनके अपूरणीय योगदान पर प्रकाश डाला गया. सर्वजीत झा, दिलीप तिवारी, रमेश कुमार, अबुल कलाम आज़ाद और अवधेश ठाकुर ने आशुतोष बाबा के निधन को गोड्डा की अपूरणीय क्षति बताया. श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. सभा में विनय ठाकुर, रविंद्र झा, राजेंद्र झा, विभाष झा, चेतन चंद्र झा, इनाम अहमद, मो. जब्बार आलम, मो. सरफराज आलम, रीना डे, शिशिर कुमार झा, अंबोद ठाकुर, निवास झा, संजय झा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
