वाहन जांच अभियान में 25 वाहन चालकों से वसूला गया जुर्माना

बिना कागज, ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट के चल रहे वाहन चालकों पर कार्रवाई

By SANJEET KUMAR | August 20, 2025 11:41 PM

गोड्डा जिला परिवहन विभाग के निर्देश पर नगर थाना गोड्डा की ओर से बुधवार की शाम सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. यह अभियान नगर थाना प्रभारी दिनेश महली के नेतृत्व में थाना परिसर के सामने पुलिस बल की मौजूदगी में किया गया. जांच के दौरान दर्जनों दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान बिना वैध कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस तथा बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले 25 वाहन चालकों से जुर्माना वसूल कर उन्हें छोड़ा गया. थाना प्रभारी ने बताया कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जन सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया है और आगे भी यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा. पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप देखा गया. प्रशासन ने आम लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ वाहन चलाने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है