बसंतराय के मौकलचक की घटना को लेकर एसपी से मिले परिजन

ऋषि कुमार की हत्या कर आत्महत्या का रंग देने का लगाया आरोप

By SANJEET KUMAR | June 18, 2025 11:25 PM

बसंतराय थाना क्षेत्र के मोकलचक गांव में तीन दिन पहले पेड़ से लटकता युवक ऋषि कुमार के शव को पुलिस बरामद किया था. मामले को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए परिजन के साथ सामाजिक कार्यकर्ता आर्यन चंद्रवंशी ने कहा कि मामला हत्या से जुड़ी है. घटना को लेकर एसपी से मांग किया कि मामले के आरोपियों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करें. आर्यन चंद्रवंशी ने बताया कि मोकलचक में ऋषि कुमार का मामला हत्या से जुड़ा है. पुलिस मामले में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर मृतक ऋषि के परिजनों को न्याय दिलायें में मदद करें. मृतक के पिता मनोज सिंह का कहना है कि घटना को अंजाम देने वालों के नाम को भी आवेदन में शामिल किया गया था. कुल 10 लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. एक व्यक्ति ऋषि को बुलाकर ले गया था. उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा. मामले को लेकर खोजबीन करने के बाद भी पता नहीं चला. वहीं पास के बबूल के पेड़ से शव लटका पाया. कहा कि कुछ लोगों द्वारा घटना को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. मामला आत्महत्या से जोड़ा जा रहा है, मगर जिस घर में भागवत कथा का आयोजन हो रहा है. आयोजन के दौरान कोई आत्महत्या कैसे कर सकता है. एक साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है. परिजनों में डॉ रामदेव सिंह, मृतक के पिता मनोज सिंह, बिहारी बाबा, कुंदन सिंह, विक्की कुमार, सूरज कुमार, विमल सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है