कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ मारपीट का आरोप, केस दर्ज

ऑपरेटर ने बलबड्डा थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया कि कार्यक्रम के दौरान धनकुढ़िया निवासी जिच्छो मंडल, नीतीश कुमार मंडल और तीन अज्ञात युवक जबरन अंदर से फॉर्म जमा कराने की मांग कर रहे थे. विरोध करने पर उन्होंने गाली-गलौज और धमकी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2025 7:11 PM

मेहरमा. धनकुढ़िया पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान फॉर्म अंदर से लेने का दबाव बनाने पर प्रधानमंत्री आवास योजना के कंप्यूटर ऑपरेटर श्याम कुमार के साथ मारपीट की घटना सामने आयी है. ऑपरेटर ने बलबड्डा थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया कि कार्यक्रम के दौरान धनकुढ़िया निवासी जिच्छो मंडल, नीतीश कुमार मंडल और तीन अज्ञात युवक जबरन अंदर से फॉर्म जमा कराने की मांग कर रहे थे. विरोध करने पर उन्होंने गाली-गलौज और धमकी दी. कैंप समाप्त होने के बाद जब वह पंचायत सचिवालय से बाहर निकला, तो सभी आरोपित घात लगाए बैठे थे और उस पर लाठी, डंडे और रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं. थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मामले में कांड संख्या 78/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है