किशोरी से शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी गिरफ्तार
आरोपी सरैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कविया गांव का सौरभ कुमार यादव है. किशाेरी ने शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया था.
प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को शादी का प्रलोभन देकर दुमका ले जाकर शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने दुमका जिला के सरैयाहाट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी सरैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कविया गांव का सौरभ कुमार यादव है. किशाेरी ने शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया था. किशोरी की मां ने आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था. आरोप लगाया था कि किशोरी गोड्डा से शादी समारोह संपन्न के बाद वापस घर ट्रेन से आ रही थी. इस दौरान आरोपी पहले से ही पोड़ैयाहाट स्टेशन में फोर व्हीलर लेकर खड़ा था. नाबालिग के ट्रेन से उतरने के बाद आरोपी ने जबरन गाड़ी में बैठकर दुमका ले गया. वहां नाबालिग की मांग में सिंदूर भरकर शारीरिक संबंध बनाया. दूसरे दिन नाबालिग को गांव के पास छोड़ कर भाग गया. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नाबालिग का 164 का बयान कराया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
