आंधी से लटके तार को हटाने गये युवक की करंट मौत

घटना मंगलवार सुबह की है. युवक छत पर किसी काम से गया था. छत से सटे तकरीबन एक हाथ की दूरी पर पोल से एलटी तार खींचा गया था, जो टोला में गया था. आंधी के दौरान मकान से सट गया था. हटाने के दौरान युवक करंट लग गया. युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2025 8:41 PM

दुखद. मोतिया ओपी क्षेत्र में कुशमहरा गांव की घटना, घर में मातम प्रतिनिधि,गोड्डा मोतिया ओपी क्षेत्र के कुशमहरा गांव के 40 वर्षीय अजय पासवान की करंट से मौत हो गयी. घटना मंगलवार सुबह की है. युवक छत पर किसी काम से गया था. छत से सटे तकरीबन एक हाथ की दूरी पर पोल से एलटी तार खींचा गया था, जो टोला में गया था. आंधी के दौरान मकान से सट गया था. हटाने के दौरान युवक करंट लग गया. युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद मोतिया थाने को सूचना दी गयी. परिजन शव को लेकर सदर अस्पताल गये, जहां अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जानकारी नगर थाने की दी. एसआई शशिकांत ने घटना की जानकारी ली. परिजनों ने बताया कि एलटी तार काफी नजदीक था. जिसको हटाये जाने के लिए कई बार बिजली विभाग कर्मियों को सूचना दी गयी थी. पर इस पर ध्यान नहीं दिया गया. युवक चार भाईयों में से सबसे बड़ा था. घर की जिम्मेवारी उसके कंधे पर थी. मौत के बाद पत्नी व दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी होने पर गांव मुखिया व अन्य लोग पहुंचे थे. शव को पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद घर ले जाया गया. मामले की जानकारी बिजली विभाग को भी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है